कमाल है ये दोस्ती,
दोस्त भी कमाल है,
जब मिले तो झगड़ लिए,
मिले नहीं तो बेहाल है,
ख़ुशी में खुश हो रो पड़े,
गम को भी संभाल दे,
कभी प्यार से दें गालियां,
कभी गालियों से प्यार दें,
कभी हार को जिताएं ये,
कभी जीत को भी मात दें,
बिन कहे ही सब कुछ कह सकें,
कहकर भी सब छुपाये ये,
ये जो साथ हैं तो जिन्दंगी,
लगती बेमिसाल है,
कमाल है ये दोस्ती,
दोस्त भी कमाल है।
दोस्ती दिवस पर बड़ी खुशनुमा कविता लिखी . कोई भी इसमें खुद को देख सकता है…सोचती हूँ खुशी गम दर्द प्यार झगड़ा..सबसे बेखबर रिश्ते का नाम है दोस्ती …
LikeLike
Thanks a lot maam.. हाँ दोस्ती सबसे बड़े रिश्ते का नाम है फिर चाहे वोह किसी से भी हो।
LikeLike